IPL 2022 CSK vs KKR Ajinkya Rahane and Iyer (Photo IPL) |
IPL 2022 के पंद्रह वें सीजन की शुरवात आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर CSK और KKR के मुकाबले के साथ हुआ। इस बीस मैच में सीएसके को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पडा CSK की शुरुआत खराब रही।
IPL 2022 CSK vs KKR:
आज आइपीएल के सीजन का पहला मैच सपनो के शहर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टीम चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 2021 की उप-विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला गया। इस बिस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस ने टास जीत पहले गेंदबाजी करने की शुरुवात कि । पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने महेंद्र सिंह धौनी के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। केकेआर को जीत के लिए 132 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 4 विकेट गवाकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से कोलकाता किंग राइडरर्स ने मैच में जीत दर्ज की।
रवींद्र जडेजा की कप्तानी में CSK आइपीएल 2022 में पहले ही मैच में केकेआर के सामने हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के साथ इस सीजन की शुरुवात कि । इस धुआधार मुकाबले में केकेआर की टीम सीएसके पर पूरी तरह से हावी दिखी और जडेजा की कप्तानी का जादू इस मैच में नहीं दिखा। केकेआर ने इस मैच में 133 रन बनाए 18.3 ओवर में 4 विकेट
CSK VS KKR रहाणे ने खेली 44 रन की पारी
KKR की और से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को ब्रावो ने अय्यर को 16 रन पर आउट करके तोड़ दिया। नीतीश राणा को ब्रावो ने अंबाती रायुडू के हाथों कैच करवाके उन्होंने 21 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन की बहुत शानदार पारी खेली, पर सैंटनर ने उनकी पारी का अंत कर दिया। बिलिंग्स को ब्रावो ने 25 रन पर आउट कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उस तरफ सीएसके से ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ले लिए। ब्रावो ने आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की आज बराबरी कर ली और दोनों के अब 170 विकेट अबतक हो गए हैं। ब्रावो अब अगर एक विकेट लेते ही वो मलिंगा को पीछे छोड़ने वाले है।