2022 की शुरुआत से पहले IPL की सभी 10 टीमों ने नई जर्सी जारी कर दी है। टीम गुजरात और लखनऊ पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं, और बाकी पुरानी 8 टीमों ने भी अपनी जर्सी में बदलाव लाया है।
आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च से हो रहा है। इस बार गुजरात और लखनऊ टीमों के आने से इस टूर्नामेंट का आनंद और बढ़ गया है। World की सबसे biggest क्रिकेट लीग की start होने से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी नई जर्सी launch कर दी है। मेगा ऑक्शन के बाद खिलाड़ीओ मे बदलाव हुए है और अब सभी टीमें नए अंदाज में नजर आएंगी। और इसके साथ ही सभी टीमों ने अपनी जर्सी में changes किया है। इससे टूर्नामेंट में और दिलचस्पी आएगी । आपको हम यहाँ बता रहे हैं कि कोनसी टीम किस जर्सी मे दिखेगी और आपके favourate player अब कोनसी जैसी में अपना जलवा बिखेरेंगे।
बादशाह और केएल राहुल - फोटो : सोशल मीडिया |
लखनऊ टीम ने गाने के साथ नई जर्सी जारी की
लखनऊ की टीम ने सॉन्ग के साथ जारी की नई जर्सी। इस गाने को रैपर बादशाह ने गाया है। Song का नाम है- ‘पूरी तैयारी है...अब अपनी बारी है’। इस गाने में रैपर बादशाह के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के caption kl rahul और लखनउ टीम के मालिक संजीव गोयनका और भी मौजूद हैं। लखनऊ की नई जर्सी का अंदाजा प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही लग गया था। प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सी से मालूम हो गया था कि लखनऊ टीम की जर्सी का रंग सभी टीमों से काफी अलग रहने वाला है।
सनराइजर्स हेदराबाद की जर्सी में ज्यादा नया बदलाव नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद ने पर्सनल ट्विटर हैंडल से कप्तान केन विलियमसन की तस्वीर साझा की है जिसमे केन विलीयमसन ने नई जर्सी पहने हुए फैंस के साथ शेयर किया। लेकिन जर्सी में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन जर्सी पर टीम के नए स्पांसर का नाम लिखा है। हैदराबाद की ओर से साझा की गई तस्वीर में कप्तान विलियमसन नई जर्सी के साथ एक हाथ में बल्ला और दूसरे हाथ मे हेलमेट पकड़े नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स की टीम में इस बार बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं जिसमें डेविड वॉर्नर, राशिद खान जैसे धाकड़ खिलाडी उनके पुराने स्टार शामिल नहीं हैं।
राजस्थान टीम ने भी अपने खिलाडियो के साथ जारी की नई जर्सी
राजस्थान रॉयल्स (R R) ने एक जबरदस्त स्टंट के साथ नए अंदाज में जर्सी की पहली शानदार झलक दिखाई। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इसके लिए एक ऐसा शानदार स्टंट इवेंट Organize किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गये , राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी आईपीएल 2022 के लिए लॉन्च की, लेकिन इस इवेंट को ऑस्ट्रेलियन स्टंट परफॉर्मर रॉबी मैडिसन ने शानदार बना दिया। रॉबी मैडिसन ने जयपुर की गलियों में अपनी मोटोबाइक के साथ खतरनाक स्टंट दिखाए, जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
गुजरात की जर्सी का रंग गहरे नीले और आसमानी है
गुजरात की जर्सी गहरे नीले और आसमानी रंग से बनाई गई है। जर्सी में top से bottom तक गहरा नीला रंग है और किनारों पर sky blue रंग की पट्टी बनाई गई है। वैसे, इस टीम ने अपनी जर्सी में दूसरी टीमों की तरह शेर या किसी दूसरी चीज का निशान नहीं बनाया गया है। केवल किनारे की तरफ आसमानी रंग की पट्टियां बनाई गई हैं, जो की बेहद खूब लग रही है।
आरसीबी टीम की नई जर्सी का रंग गहरे नीले और लाल रंग
बंग्लूरु की टीम ने अपनी नई जर्सी के साथ एलान करने से पहले अपने नए कप्तान का भी एलान किया। IPL 2022 में RCB की टीम की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस करेंगे। RCB टीम ने अपना कप्तान लगभग नौ साल के बाद बदला है। RCB ने अपनी नई जर्सी का के साथ ही व फाफ डुप्लेसिस और विराट की तस्वीर साझा की है। RCB ने अपनी जर्सी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। इस जर्सी का रंग गहरे नीले और लाल रंग का है। खिलाड़ियों के कंधे और छाती के पास काला रंग होगा, और नीचे लाल रंग की जर्सी होगी। और इसके साथ ही इसमें शेर भी बनाया गया है।
मुंबई इंडियन्स ने भी की नई जर्सी जारी
MI की टीम पहले से ही अपनी नई जर्सी का एलान कर चुकी है। मुंबई इंडियन्स ने भी जर्सी में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए है। इसमें केवल नीला रंग दिखाई दे रहा है। वहीं पास से सुनहरे रंग की पट्टी भी बनाई गई है। जर्सी में bottom का हिस्सा नीले रंग के कोलाज के जैसा दिखाई देता है।
दिल्ली की नई जर्सी का रंग लाल और नीले से बनी है
दिल्ली ने भी आईपीएल 2022 के लिए नई जर्सी का एलान कर दिया है। दिल्ली की नई जर्सी का रंग लाल और नीला है । इसमें दो रंग को मिलाया गया है। इसके बाद नई जर्सी बनी है। वैसे, दोनों रंग अलग दिखाने की बजाय साथ में मिला दिए गए हैं। जर्सी का बायां हिस्सा लाल रंग से शुरू होता है और दायां हिस्सा नीले रंग से शुरू होता है, और दोनों रंग बीच में मिल जाते हैं। इस जर्सी में दिल्ली का टाइगर और उसकी धारियां भी बनाई गई हैं
पंजाब के शेर दिखेंगे लाल रंग की जर्सी में
पंजाब किंग्स ने नई जर्सी एलान कर दी है। पंजाब ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब की नई जर्सी साझा की है। पंजाब की नई जर्सी allover लाल रंग की है, जिसमें नीच की ओर काले रंग से शेर का निशान बनाया गया है। और वही किनारे की तरफ सुनहरे रंग की पट्टियां बनाई गई हैं। पंजाब की टीम मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इस साल खेलेगी।
चेन्नई ने जारी की भारतीय सेना को सम्मान देकर नई जर्सी
चार बार जितने वाली चैंपियन चेन्नई की टीम ने नई जर्सी का एलान भारतीय सेना को सम्मान देकर किया। टीम के नये कप्तान रवींद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ओर धोनी नई जर्सी के साथ दिखाई दिए। टीम की जर्सी के ऊपर चार स्टार लगाए गए हैं, जो की टीम के चार खिताब को दर्शाते हैं। ओर साथ ही कंधे पर भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए special लोगो बनाया गया है।
कोलकाता की टीम बैगनी और सुनहरे रंगे में दिखेगी
कोलकाता टीम की नई जर्सी बैगनी और सुनहरे रंग मे है। कोलकाता टीम ने होली के दिन अपनी नई जर्सी का एलान किया था। इस दौरान KKR के नये कप्तान अय्यर और टीम के सीईओ वेंकी मैसूर भी मौजूद थे। सभी खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी थी। कोलकाता टीम ने नई जर्सी का एक वीडियो जारी किया था, अब कोलकाता के खिलाड़ी कैसे नजर आएंगे वो दिखाया गया था