IPL2022 : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पाकिस्तान में चोटिल, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका IPL में खेलना हो सकता है मुश्किल

 

मिशेल मार्श
मिचेल मार्श

मिशेल मार्श चोट लगने के कारण  पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज से बाहर  हो गए हैं  ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और उनका दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (Ipl2022) के मौजूदा सीजन में खेलना भी संदिग्ध साफ़ साफ़ नजर  नहीं आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स को एनरिच नोर्ट्जे की इंजरी से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल मार्श को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा ।


मिशेल मार्श को  पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद 6 अप्रैल को दिल्ली की टीम से जुड़ना था, पर अफ़सोस  अब उनकी उपलब्धता चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी। कुछ कह नहीं सकते अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ नज़र आएंगे या नहीं  ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान  फिंच ने सोमवार को कहा कि वह संडे को मैच की प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए  ! उनका स्कैन करवा के जाँच के लिए भेजा है   


फिंच ने कहा, 'उसके (मार्श) कूल्हे में चोट लगी है। हमें लगता है कि वह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ। हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उसकी स्थिति कैसी है कुछ सुधर आया है या नहीं  पर हमने देखा  कल जिस तरह से उनकी स्थिति थी हमे नहीं लगता कि वह इस सीरीज में खेल पाए।' ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार को शुरू होगी। उसके  बाद 5 अप्रैल को इकलौता T20 इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post