रवि शास्त्री क्या बोले Virat Kohli की बेटिंग पोजिशन IPL2022को लेकर?

virat kohli


आईपीएल 2022 में Royal challenger banglore के लिए सबसे बड़ा चर्चा का कारण विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन को लेकर चल रहा है। विराट कोहली ने RCB के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कई सीजन में ओपनिंग भी की है। IPL 2021 नें विराट कोहली ने बतौर ओपनर तीन अर्धशतक के साथ 400 से ज्यादा रन बनाए थे। इन आंकड़ो को मध्य नज़र रखते हुए आरसीबी उन्हें बतौर ओपनर ही खिलाना चाहेगी, मगर इस साल मिडिल ऑर्डर में एबी डी विलियर्स नहीं है इस वजह से आरसीबी की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में रवि शास्त्री जी ने सीजन आईपीएल 2022 में विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन को लेकर अपनी राय दी है।


ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा "यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है। पता नहीं उनका मध्य क्रम क्या है और होगा , पर उनके पास बहुत मजबूत मध्य क्रम है, तो विराट कोहली की ओपनिंग में कोई बुराई नहीं है


और अगर कोहली फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते हैं तो मिडिल ऑर्डर में glen मैक्सवेल और dinesh kartik के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं आ रहा । ऐसे में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर middal order को ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे और फाफ डुप्लेसिस के साथ टीम किसी Bhartiye युवा crickter को मौका दे सकती है।

virat kohli


इससे पहले, Royal challengers banglore (आरसीबी) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने ESPN क्रिकइन्फो से वार्तलाप करते हुए कहा कि कोहली को RCB के लिए ओपनिंग करनी चाहिए।
उन्होंने कहा था "मुझे लगता है कि प्रत्यक साल यह चर्चा का विषय होता है। हर साल सीजन खत्म होने तक virat kohli ओपनिंग सही विकल्प साबित हो जाते हैं। मुझे लगता है कि कोहली उन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते है जहां उसे ज्यादा समय दिया जाता है।"




Post a Comment

Previous Post Next Post